Rajasthan Diwas 2024: देश की राजधानी दिल्ली में 75वें राजस्थान दिवस उत्सव बुधवार से प्रारंभ हुआ. दिल्ली स्थित प्रवासी राजस्थानियों की संस्था “राजस्थान मित्र मंडल एवं बीकानेर हॉउस के तत्वाधान में पहले दिन महिलाओं के लिए गणगौर पूजा एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 100 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने सम्मिलित हो कर आयोजन को भव्य बनाया। सभी प्रतिभागियों को आयोजको की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम तीन स्थान पर आने वाले को पुरस्कृत किया गया।
चार दिवसीय आयोजन के बारे में संस्था के प्रतिनिधि कनिष्क यादव ने बताया कि राजस्थान दिवस 30 मार्च को आता है हम हर वर्ष इसे मनाते हैं, किंतु इस बार 75वे वर्ष को हमने भव्य बनाने हेतु उत्सव को 4 दिवसीय किया है। हमारा उद्देश्य है कि प्रवासी राजस्थानी शूरवीरों की धरा एवं उसकी माटी की संस्कृति को यहाँ देश के राजधानी में भी उत्सव के रूप में मना कर कर गौरवान्वित समझे। इस वर्ष हम बीकानेर हॉउस, राजस्थान टूरिस्म विभाग के सहयोग से ये साकार कर पा रहे हैं।
लाइव किचन,स्वादिष्ट व्यंजन
आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में हल्दीराम स्किल अकेडमी द्वारा लाईव किचन के माध्यम से स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों की कार्यशाला लोगो के मुख में पानी ला रही है। इस कार्यशाला में राजस्थान मित्र मंडल की महिलाएं विद्यार्थियों को तरह-तरह के व्यंजन बनाना सीखा रही हैं जो कि उनमें एक नई उर्जा जागृत कर रहा है ये कहना है हल्दीराम स्किल एकेडमी की प्रतिनिधि का।
बाल चित्रकला एवं पगड़ी बांध प्रतियोगिता
उत्सव के दूसरे दिन 150 से अधिक बाल चित्रकारों ने अपनी कला के माध्यम से राजस्थान की झांकी पेश की। दिल्ली एवं एनसीआर के 5 से 18 वर्षीय बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही राजस्थान पोशाक की शान माने जाने वाली पगड़ी को बाँधने की प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया।