Bharat Opinion satna/Bhopal: गणेश उत्सव के अवसर पर विंध्यांचल सेवा संघ हैदरावाद के विशेष कार्यक्रम पर बाबा आश्रम मैहर के सेवक पं. रामनिवास उर्मलिया और राजगुरु मनोज अग्निहोत्री पहुंचे. इस बीच जितेंद्र शर्मा, गुड्डा तिवारी, राजेश परौहा ने भाग्य लक्ष्मी मंदिर, गणपति मंदिर, राणीसती मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में विद्वत आचार्यों के साथ पूजा-अर्चन की.
यहां राम को रामत्व प्राप्त हुआ.
पं. रामनिवास ने कहा कि विंध्यांचल सेवा संघ विंध्य विरासत की खुश्बू को हैदराबाद में बिखेरते हुए विप्र धर्म का बाखूबी निर्वाहन कर रहा है. हम उस विंध्य की धरा से आये हैं, जहां
राम को रामत्व प्राप्त हुआ. विश्व में वैसे ही रामकथा सर्वश्रेष्ठ और कालजयी हैं. ऐसे अद्भुत प्रसंग विश्व के किसी वांग्मय में नही है. रामकथा की यही महत्ता है कि वह जाती-पांति, धर्म-संप्रदाय से परे सर्वग्राही व सर्वस्पर्शी है. समूचा विंध्य राम कहानी का ही पर्याय है.
ये रहे मौजूद
आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित जगन्नाथ मंदिर के महंत अमृतदास खाकी, भाग्य लक्ष्मी मंदिर की ट्रस्टी एडवोकेट शशिकला, प्रधान पुजारी आचार्य जानकी ओझा, गणपति मंदिर के प्रधान पुजारी ओम प्रकाश तिवारी, संघ के अध्यक्ष सुनील पांडेय, उपाध्यक्ष रामशिरोमणि तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, आचार्य आदित्य नारायण, रामपाल पांडेय, राजन शुक्ला, कुलदीप तिवारी, संतोष पाठक, शशिनारायण द्विवेदी, महेश गौतम, जीवेश द्विवेदी, सोनू मिश्रा, संजय तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहें.