Homeओपिनियन विशेषरेलवे ने कई स्टेशनों को बनाया पिंक स्टेशन, पूरा कंट्रोल सौंपा महिला...

रेलवे ने कई स्टेशनों को बनाया पिंक स्टेशन, पूरा कंट्रोल सौंपा महिला कर्मियों के हाथ में

International women’s day 2024: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय रेलवे की तरफ से बेहतरीन पहल की गई. इस मौके पर रेलवे ने कई स्टेशनों को पिंक स्टेशन बनाते हुए पूरे स्टेशन का कंट्रोल महिला कर्मियों के हाथ में देने का फैसला किया.

महिला सशक्तीकरण के उद्देशय को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने अपने तीन स्टेशन को पिंक स्टेशन घोषित किया जिसमें मोहाली, फिरोजशाह और दिल्ली का सफदरजंग रेलवे स्टेशन शामिल रहा. इन्हें पिंक स्टेशन का दर्जा देते हुए यहां स्टेशन की स्टेशन की पूरी ज़िम्मेदारी महिला स्टाफ कि कंधों पर रही. स्टेशन में एंट्री से लेकर टेक्नीशियन तक के काम की सभी जिम्मेदारियां महिलाओं को ही दी गई.

International women's day 2024
International women’s day 2024

महिला दिवस के मौके पर रेलवे के तरफ से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस बार रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों को देने का फैसला किया गया. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर कात्यायिनी धुर्वे के साथ उनकी टीम में स्टेशन मास्टर पूनम, अंजलि मलिक, सरिता शर्मा, शुष्मिता, भारती और मंजुलता ने महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश की.

इस मौके पर स्टेशन मास्टर कात्यायिनी धुर्वे ने रेलवे को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के पहल से ये संदेश साफ जाता है कि महिलाएं हर काम को बखूबी अंजाम देने के काबिल हैं. रेलवे स्टेशन में कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं जिसमें टेक्निकल काम से लेकर काफी मेहनत वाले काम भी शामिल है. इन सभी काम को सभी के सहयोग से अंजाम देकर ये संदेश दिया गया है कि नारी शक्ति हर तरह की जिम्मेदारी अपने दम पर पूरी कर सकती है.

दिल्ली का सफरदगंज रेलवे स्टेशन काफी अहम स्टेशन है.यहां से काफी संख्या में लोग रोजाना आवाजाही करते हैं .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments