Homeओपिनियन विशेषSatna News: मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर यहां कब्जे का प्रयास,...

Satna News: मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर यहां कब्जे का प्रयास, विरोध करने पर विवाद पर उतारू हुआ शख्स,जानें मामला

Bharat Opinion: मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव में एक शख्स शिव मंदिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहा है. सूत्रों कि मानें तो कब्जे की सह इसके दोस्त दे रहे हैं. जो पर्दे के पीछे से उसे कब्जे के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

दरअसल सतना जिले के ग्राम बरुआ में बने एक प्राचीन शिव मंदिर गांव के कुछ लोगों की द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. रविवार को मंदिर के खाली जमीन पर पूर्व की ओर अवैध निकास द्वार बनाया जा रहा था, जिसे  समाज के लोगों द्वारा रोकने  का प्रयास किया गया तो कब्जा करने वाले शख्स ने लोगों को धमकी देने लगा और विवाद करने पर उतारू हो गया.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा कि ग्राम बरुआ के मप्र शासन की शासकीय आराजी नं 913 में सार्वजनिक  प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है, मंदिर का निकास पूर्व दिशा है. मंदिर के पीछे राकेश शिवहरे का मकान है, जिसके घर का निकास पश्चिम दिशा और दक्षिण दिशा में है. अब वह मंदिर के खाली जमीन पर पूर्व की ओर अवैध निकास द्वार बना रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर शिवहरे नाराज हो गया. सूत्रों ने बताया कि अवैध कार्य बरूआ ग्राम के ही निवासी सतीश त्रिपाठी, सतेंद्र त्रिपाठी द्वारा कराया जा रहा है, ये दोनों राकेश शिवहरे के दोस्त बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ये शिवहरे का घर खरीदना चाहते हैं. इस लिए शिव मंदिर की जमीन पर ऐसे कब्जा धारियों की नजर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments