shiv electricals in model house: सतना के बाबूपुर चौकी अंतर्गत स्थित मॉडल हाउस में गुरूवार देर रात शिव इलेक्ट्रिकल्स में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि चोरों ने दुकान का शटर काटके इस वारदात को अंजाम दिया है.इस बीच चोरों ने दुकान से 15 समर्सियल पंप, 3 चक्की की मोटर, कॉपर वायर समेत बिल्डिंग मशीन चुराकर ले गए हैं. मॉडल हाउस स्थित शिव इलेक्ट्रिकल्स से करीब 7 लाख रुपए का समान चोरो ने पार किया है.
संदिग्धों से पूछताछ जारी
गुरूवार सुबह चोरी की खबर लगते ही शिव इलेक्ट्रिकल्स (shiv electricals in model house )के संचालक हैरान हो गए. इस मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बाबूपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है.मीडिया ने इस मामले को लेकर बाबूपुर चौकी प्रभारी राजधर सिंह से बात-चीत की तो उन्होंने कहा कि अभी मैं चित्रकूट आमवस्या के मेले में हूं. सुबह मुझे इस मामले में जानकारी मिली है,दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.शिव इलेक्ट्रिकल्स (shiv electricals in model house ) के संचालक प्रवीण चतुर्वेदी ने चोरी की घटना पर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है. वहीं प्रशासन से मदद की अपील की है.
पहले भी हो चुकी हैं कई चोरियां shiv electricals in model house के द्वारा बताया गया
बता दें बाबूपुर चौकी अंतर्गत आनें वाले बारीखुर्द, मॉडल हाउस,कुआं समेत कई गांवों में पहले भी चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन आज तक अधिकांश चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय और ग्रामीण लोगों में आक्रोश है. लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.